रायपुर। रायपुर पहुंची एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रोपदी मुर्मू (RAIPUR NEWS) को छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी और बहुजन समाज पार्टी के विधायकों ने समर्थन दिया है।
रायपुर के बेबीलोन इंटरनेशनल होटल में द्रोपदी मुर्मू की भाजपा के विधायकों और सांसदों के साथ बैठक में जेसीसीजे और बसपा के विधायक भी पहुंचे थे। भाजपा की बैठक में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के अध्यक्ष अमित जोगी और विधायक डा रेणु जोगी के अलावा बसपा के विधायक केशव चंद्रा और इंदु बंजारे ने उपस्थिति दर्ज कराकर समर्थन व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह, भाजपा प्रदेश विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बजमोहन अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
भैयाजी ये भी देखे : ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर जुबैर को जमानत
एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (RAIPUR NEWS) आज रायपुर पहुंची हैं। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने उनकी अगवानी की। बीजेपी के कई बड़े नेता रायपुर एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए मौजूद थे। बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता भी पहुंचे। इसके साथ भाजपा की कई महिला नेत्री छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेषभूषा पहनकर उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर पहुंची थी। आदिवासी समाज की महिलाओं काफी उत्साह दिखा।
18 जुलाई को होगा राष्ट्रपति पद के लिए मतदान
मीडिया से चर्चा में नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने बताया कि मुर्मू (RAIPUR NEWS) का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वे रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी। 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा। सांसदों और विधायकों को मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। कौशिक ने बताया कि 20 जुलाई से विधानसभा का सत्र है। संसद का सत्र भी शुरू हो रहा है। संसद में छत्तीसगढ़ के किन मुद्दों को उठाया जाएगा, इस पर मंथन किया गया।