रायपुर। सोमवार व्रत करने से महादेव की कृपा से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होने की मान्यता है। आज से सावन माह के प्रारंभ से भगवान भोलेनाथ (SAWAN POOJA) की आराधना जिलेभर के मंदिरों व देवालयों में होगी। वहीं कांवरिये जलाभिषेक करने के साथ ही भगवान भोलेनाथ की जयकारा भी करेंगे।
भैयाजी ये भी देखे : चीनी मोबाइल कंपनी ओप्पो ने की 4,389 करोड़ की हेराफेरी
बोल बम के जयकारे से पूरा महीना भक्तिमय होगा। वहीं मंदिरों में स्थित शिवलिंग का कांवरिए जलाभिषेक भी करेंगे। सावन के महीने में हर दिन विविध धार्मिक आयोजन भी होंगे। शिवालयों (SAWAN POOJA) में आज सुबह से ही भक्तों का तांता लगने की उम्मीद के आधार पर तैयारियां पूरी कर ली गई है।
वहीं सिंघोला बाबा महाकाल मंदर समिति द्वारा सावन के हर सोमवार को बाबा महाकाल की पालकी यात्रा निकाली जाएगी। बाबा महाकाल समिति द्वारा उज्जैन पटर्न में बाबा की पालकी यात्रा (SAWAN POOJA) निकालने की तैयारी की जा रही है। पहले सोमवार को यात्रा नंदई चौक से प्रारंभ होगी और शहर भ्रमण करेगी। वहीं दूसरे सोमवार को यात्रा काली माई मंदिर से प्रारंभ होगी। तीसरे सोमवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर और चौथे सोमवार को शीतला मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे शहर में भ्रमण करेगी।