पटना। बिहार में आतंकी गतिविधि में शामिल और भारत को तोड़ने की साजिश रच रहे 2 लोगों को गिरफ्तार (ARRESTED) किया गया है। पटना पुलिस ने बुधवार को उन्हें नया टोला से पकड़ा। दोनों पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया यानी SDPO से भी जुड़े थे।
फुलवारी शरीफ के ASI मनीष कुमार ने बताया कि ये मिशन 2047 पर काम कर रहे थे। ये लोग भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहते थे। इसी टारगेट को पूरा करने के लिए मुस्लिम युवाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। ED अब इन्हें फंडिंग करने वालों की जांच करेगी।
भैयाजी ये भी देखे : दुबई से लौटे 50 पैसेंजर्स का सामान मिसिंग, अमृतसर एयरपोर्ट पर हंगामा
गिरफ्तार आतंकी में एक झारखंड पुलिस का रिटायर दारोगा
जलालउदीन और दूसरा उसका साथी अतहर परवेज है। इन दोनों पर आरोप है कि मार्शल आर्ट और शारीरिक शिक्षा देने के नाम पर हथियार चलाने (ARRESTED) की ट्रेनिंग देते थे। दोनों पर धार्मिक उन्माद फैलाने और आतंकवादी गतिविधि करने का भी आरोप है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना दौरे से एक दिन पहले यानी 11 जुलाई की शाम काे IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के इनपुट पर पुलिस ने नया टोला में छापेमारी कर जलालुद्दीन और गुलिस्तां मुहल्ला स्थित घर से अतहर काे पकड़ा था। एएसपी ने यह भी बताया कि 2001, 2003 और 2013 में आतंकी गतिविधियों में हुई सभी गिरफ्तारी में अतहर बेलर रहा है। पुलिस ने इसका सत्यापन कर लिया है।
भारत को 2047 तक इस्लामी राष्ट्र बनाना
6-7 जुलाई को मार्शल आर्ट के नाम पर बिहार, तमिलनाडु, झारखंड और पश्चिम बंगाल से आए युवकों को ट्रेनिंग दी गई। साजिश थी भारत को 2047 तक इस्लामी राष्ट्र बनाना। हालांकि पुलिस (ARRESTED) यह नहीं बता रही है कि पीएम इन लाेगाें के निशाने पर थे या नहीं। पुलिस ने इनके ठिकानों से कई आपत्तिजनक बैनर पंफलेट, वीडियो समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। 11 जुलाई से दोनों से पूछताछ की जा रही थी। सबूत मिलने के बाद पुलिस ने बुधवार काे दोनों काे मीडिया के सामने पेश किया।