राजनांदगांव। सूबे के नए जिले खैरागढ़-गण्डई-छुईखदान के अनुविभाग के तहसील कार्यालय छुईखदान एवं गण्डई में जनचौपाल लगाया जाएगा। ये फैसला राजनांदगांव जिले के कलेक्टर डोमन सिंह ने लिया है। उन्होंने शासन की योजनाओं के तहत हितग्राहियों एवं आम जनता की समस्याओं के निराकरण करने प्रत्येक मंगलवार को जनचौपाल आयोजित करने के निर्देश दिए है। जनचौपाल दोपहर 1.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक चलेगा।
भैयाजी ये भी देखे : “रक्षा क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता” विषय पर पहली बार प्रदर्शनी और…
जनचौपाल छुईखदान तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में तथा तहसील कार्यालय गण्डई में लगेगा। जनचौपाल में सभी विभागों के विकासखंड स्तर के अधिकारी तहसील कार्यालय छुईखदान में एवं एक प्रतिनिधि अधिकारी तहसील कार्यालय गण्डई में उपस्थित रहेंगे, ताकि लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा सके।