spot_img

Breaking: पी. दयानंद बने छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, ECI ने की नियुक्ति

HomeCHHATTISGARHBreaking: पी. दयानंद बने छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, ECI ने की...

रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ में पी. दयानंद को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर नियुक्त किया है। सूबे में हाल ही में IAS अफसरों के तबादलों में राज्य सरकार ने उन्हें आयुष का डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी थी।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : पेट्रोल पंप में खाद्य विभाग का छापा, 12754…

आयोग ने इस नियुक्ति के लिए तीन अफसरों के नामों का पैनल माँगा था, जिसमें पी. दयानंद, डॉ. सीआर प्रसन्ना और भुवनेश यादव का नाम था। इस पैनल में से भारत निर्वाचन आयोग ने पी. दयानंद के नाम पर अपनी मुहर लगाई है।

दरअसल छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले 177 दिन के मेडिकल लीव पर हैं। अगस्त महीने में कंगाले की छुट्टीयां खत्म होगी। उनके छुट्टी में जाने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर प्रदेश सरकार ने भुवनेश यादव को अतिरिक्त जिम्मेदारी देते हुए तैनाती दी थी।

भैयाजी ये भी देखे : अच्छी ख़बर : तीरथगढ़ और चित्रकोट की सैर के लिए जगदलपुर…

इस तैनाती पर भारत निर्वाचन आयोग ने आपत्ति जताई थी, और तीन नामों का पैनल सरकार की तरफ से माँगा था। आयोग ने बिना अनुमति के भुवनेश की नियुक्ति को गलत भी ठहराया था।