spot_img

वर्मी बेड का दुरुपयोग, प्रभारी सचिव ने कृषि विस्तार अधिकारी की दो वेतन वृद्धि रोकने का दिया निर्देश

HomeCHHATTISGARHवर्मी बेड का दुरुपयोग, प्रभारी सचिव ने कृषि विस्तार अधिकारी की दो...

कांकेर. उच्च शिक्षा विभाग के सचिव एवं कांकेर जिले के प्रभारी सचिव धनंजय देवांगन (Dhananjay Dewangun) ने बुधवार चारामा तहसील के ग्राम सराधु नवागांव एवं गितपहर के गौठान और नरहरपुर तहसील अंतर्गत ग्राम सुरही में झुरानाला के ट्रीटमेन्ट कार्य का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान सचिव (Dhananjay Dewangun) को वर्मी बेड उपयोग की खामियां दिखी। प्रभारी सचिव ने मामलें में फटकार लगाते हुए नाराजगी जताई और ग्रामीण विस्तार अधिकारी राजकुमार सिन्हा की दो वेतन वृद्धि तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश जारी किए है।

ड्रीप सिस्टम से सिंचाई करने का निर्देश

प्रभारी सचिव धनंजय देवांगन (Dhananjay Dewangun) ने जिले के कलेक्टर के.एल.चौहान के साथ बुधवार को चारामा तहसील के ग्राम सराधु नवागांव के गौठान पहुंचकर वहॉ संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। इस गौठान में महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों द्वारा गोबर से वमी कंपोस्ट बनाया जा रहा है। गौठान में गोबर की आवक को देखते हुए 90 वर्मी टांका का निर्माण कराने के निर्देश जनपद पंचायत के सीईओ को दिए। उन्होंने गौठान में की जा रही सब्जी की खेती के लिए ड्रीप सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।