रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना (Covid-19) के बढ़ते मरीज़ों के बाद सरकार हरकत में आई है। सूबे के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए है।
भैयाजी ये भी देखें : अलविदा…डांस मास्टर निशांत ! छत्तीसगढ़ सिनेमा जगत में शोक की लहर…
वहीं सरकार ने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए ज़ारी गाइड लाइन का पालन करने का आग्रह किया है। इधर मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग को बूस्टर डोज का टीकाकरण बढ़ाने के भी निर्देश दिए है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 22 जून को 9394 सैंपल की जांच हुई थी। जिसमें 131 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे, वहीं अस्पताल से महज 3 मरीज ही डिस्चार्ज हो पाए थे। कल प्रदेश में होम आइसोलेशन और अस्पताल को मिलाकर कुल 62 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया था।
भैयाजी ये भी देखें : बारिश के मौसम में इस तरह से रखें अपनी त्वचा का ख्याल, खान पान में भी बरतें सावधानी
हालांकि प्रदेश में कल एक भी मृत्यु दर्ज नहीं की गई थी। जिलेवार अगर नजर डाली जाए तो दुर्ग और रायपुर जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है। 22 जून को रायपुर में 29 नए मरीजों की पहचान हुई है, वह दुर्ग जिले में 21 नए मरीज मिले है।