आज मिले कुल नए 2507 मरीजों के साथ प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 165279 हो गई है। इनमें से 137986 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 25709 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। प्रदेश में 1584 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।
आज 2,507 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 2,288 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए,वर्तमान में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 25,709 है। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/mMl6QWLKsw
— Health Department CG (@HealthCgGov) October 20, 2020