spot_img

Full Video : शराब, क़बाब, शबाब और फिर…लड़के और लड़कियों के बीच हुई मारपीट

HomeCHHATTISGARHFull Video : शराब, क़बाब, शबाब और फिर...लड़के और लड़कियों के बीच...

रायपुर। राजधानी रायपुर के कुछ लड़कों और लड़कियों ने शहर के एक नामचीन होटल में पहले तो देर रात तक जमकर पार्टी की उसके बाद होटल के बाहर ही नकल कर सड़क में जमकर लातघूसे चलाए। ये सड़क छाप मारपीट लड़कों के दो गुटों के बीच नहीं बल्कि लड़कों और लड़कियों के बीच हुई है।

भैयाजी ये भी देखे : सीएम भूपेश ने लगाई अफसरों की क्लास, कहा-हमें वनवासियों के लिए…

अब सोशल मीडिया में इस मारपीट का वीडियों जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियों में कुछ लड़के और लड़कियां आपस में जमकर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ये मारपीट रविवार को वीआईपी रोड के होटल ग्रैंड इम्पीरिया के बाहर का ये मारपीट हुई है। इस मारपीट में एक दूसरे से भीड़ रहे लड़के और लड़कियां गालियों के साथ लात घूसों की बरसात कर रहे थे।

भैयाजी ये भी देखे : कांकेर विधानसभा को सीएम भूपेश ने दी 124 करोड़ रुपए के…

इस मारपीट में लड़के और लड़कियों को चोटें भी आई है। होटल स्टाफ ने नाम नहीं बताने की शर्त में ये बताया कि ये एक ग्रुप यहाँ पार्टी के लिए आए थे, बैठकर पार्टी की इस बिच में ही किसी बायत को लेकर इनके बीच बहस हुई और गाली गलौच होने लगी, जिसके बाद ये होटल से बाहर चले गए और सड़क में मारपीट में उतारू हो गए।