spot_img

बिलासा एयरपोर्ट के लिए सेना से जमीन वापस लेने राज्य सरकार ने बढ़ाई फाइल

HomeCHHATTISGARHBILASPURबिलासा एयरपोर्ट के लिए सेना से जमीन वापस लेने राज्य सरकार ने...

बिलासपुर। रनवे विस्तार और नाइट लैंडिंग (BILASPUR NEWS) को लेकर भी लगातार कवायद जारी है। इसके लिए बिलासा एयरपोर्ट प्रबंधन को 200 एकड़ जमीन की जरूरत है। इसके लिए राज्य शासन ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। सैन्य मंत्रालय से 200 एकड़ जमीन की वापसी के लिए राजस्व मंत्री की जरूरी फाइलों में हस्ताक्षर हो गया है। अब प्रशासनिक स्तर पर आवंटन रद करने और जमीन वापस लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

भैयाजी ये भी देखे : दो ट्रकों में 48 मवेशियों के साथ कोरिया में 4 गिरफ्तार

राज्य शासन ने सैन्य मुख्यालय को चकरभाठा में बेसकेंट की स्थापना के लिए चकरभाठा हवाई पट्टी सहित आसपास के आठ गांव की निजी व शासकीय भूखंड को मिलकर 1151 एकड़ जमीन का आवंटन किया है। शासन ने पूरी जमीन सेना के हवाले कर दिया है। सैन्य मुख्यालय द्वारा बेसकेंट का निर्माण नहीं किया जा रहा है।

एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया ने बिलासा एयरपोट (BILASPUR NEWS) को थ्री सी श्रेणी का लाइसेंस जारी किया है। फोर सी श्रेणी के लाइसेंस के लिए 200 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। रनवे की लंबाई और चौड़ाई बढ़ाने के अलावा नाइट लैंडिंग की सुविधाओं का विस्तार किया जाना है। इन सुविधाओं के बिना फोर सी श्रेणी में बिलासा एयरपोर्ट का उन्न्यन नहीं हो पाएगा।

जमीन वापसी की शुरू हुई प्रक्रिया

राज्य शासन ने सेना के कब्जे (BILASPUR NEWS) से 200 एकड़ जमीन वापस लेने के लिए प्रशासकीय प्रक्रिया शुरू कर दी है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जमीन आवंटन रद करने संबंधी फाइल पर हस्ताक्षर कर दिया है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी ने भी अपना काम शुरू कर दिया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में द्विपक्षीय बैठक होगी। इसके बाद फाइल केंद्र सरकार के हवाले कर दिया जाएगा।