नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत (IND vs SA T20) के खिलाफ 9 से 19 जून तक खेली जाने वाली पांच मैचों की सीरीज के लिए भारत पहुंच चुकी है। टेम्बा बावुमा की अगुवाई में टीम अफ्रीका गुरुवार को नई दिल्ली पहुंची।
भैयाजी ये भी देखे : हॉट ऐक्ट्रेस पूनम पांडे के न्यूड फोटोशूट मामलें में चार्जशीट फ़ाइल, ज़ारी होगा समन…
दक्षिण अफ्रीका की टीम अक्टूबर 2015 और सितंबर 2019 के बाद तीसरी दफे भारत में द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला खेलेने पहुंची है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने नई दिल्ली में उतरने के बाद बस के अंदर टीम की तस्वीरों के साथ लिखा, टचडाउन (भारत में आ गए)।
इधर भारत ने अपने मुख्य खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है। इस सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्व केएल राहुल कर रहे है, वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। दक्षिण अफ्रीका में विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक और तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के अलावा डेविड मिलर जैसे बल्लेबाज मौजूद होंगे, जिन्होंने गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
इस तिकड़ी के अलावा भारत के साथ भिड़ने के लिए अफ्रीका (IND vs SA T20) में मार्को जानसेन, एनरिक नॉर्टजे, ड्वेन प्रिटोरियस, रॉस्सी वैन डेर डूसन और ट्रिस्टन स्टब्स ने भी अपनी-अपनी टीमों के लिए आईपीएल 2022 में भाग लिया था, जिससे वे भारतीय परिस्थितियों से अनजान नहीं होंगे।
इस सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। कल के मैच में अगर टीम इंडिया जीत दर्ज़ करती है तो ये जीत भारतीय टीम की टी20 में जीतों के सिलसिले को बरक़रार रखने वाला होगा। अब तक भारत ने 12 मैचों में लगातार जीत दर्ज़ की है। कल की जीत के बाद 13 मैचों जीत के साथ ही भारत टी20 में अफगानिस्तान और रोमानिया के आगे निकल जाएगा।
IND vs SA T20 की टीमें
भारतीय टीम : केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
भैयाजी ये भी देखे : Code M Season 2 का ट्रेलर लांच, मेजर के डैशिंग लुक में लौटी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट
दक्षिण अफ्रीका टीम : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रॉसी वैन डेर डूसन और मार्को जानसेन।
Touchdown 🇮🇳#INDvSA #BePartOfIt pic.twitter.com/kT67xxubwN
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) June 2, 2022