नई दिल्ली। कोरोना वायरस से संक्रमण के भारत में पिछले 24 घंटों में 46,791 नए मामले सामने आए है। वहीं देशभर में बीते 24 घन्टों के दौरान 587 मौतें हुई है।
भारत ने अब तक1,15,197 मौतों सहित 75,97,063 मामलों की पुष्टि की गई है। महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। हालांकि, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। फिर भी, भारत की रिकवरी दर में वृद्धि जारी है। अब यह 88.6 प्रतिशत है।
ग़ौरतलब है कि कल ही कोरोना वायरस पर विभिन्न तरीके का रिसर्च कर रहे वैज्ञानिकों के पैनल ने एक बड़ा दावा किया है। इस पैनल नहीं यह दावा किया है कि “कोरोना वायरस में अपने पीक टाइम से गुजर चुका है।” यानी अब कोरोना वायरस ख़ात्मे की ओर बढ़ रहा है। इस पैनल ने यह भी दावा किया है कि “कोरोना वायरस फरवरी 2021 तक खत्म हो सकता है।”