दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (SONIYA GANDHI) और सांसद राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया। आठ जून को उनसे पूछताछ की जाएगी। नेशनल हेराल्ड का स्वामित्व और संचालन कांग्रेस पार्टी के पास है। कांग्रेस नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जिस केस को जांच एजेंसी ने 2015 में बंद कर दिया था, उसी में समन जारी किया गया है। दोनों नेता इसका कानूनी तरीके से सामना करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 8 जून को ईडी के पास जाएंगी। राहुल गांधी फिलहाल विदेश है, उनके लिए आगे की तारीख मांगी जाएगी।
ईडी ने इस मामले की जांच 2014 में शुरू की गई थी। कांग्रेस (SONIYA GANDHI) लगातार कहती रही है कि यंग इंडिया लिमिटेड का मकसद लाभ कमाना नहीं है। इसका गठन चैरिटी के लिए किया गया है। जबकि, केस दायर करने वाले भाजपा नेता सुब्रह्मणयम स्वामी का आरोप है कि कांग्रेस नेताओं ने गलत तरीके से करीब दो हजार करोड़ की संपत्ति हथिया ली है। इससे पहले, 12 अप्रेल को संबंधित मामले में ईडी ने कांग्रेस नेता पवन बंसल से पूछताछ की थी।
50 लाख में करोड़ों की संपत्ति हड़पने का आरोप
निचली अदालत के समक्ष दी गई शिकायत में सोनिया गांधी (SONIYA GANDHI), राहुल गांधी और अन्य पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने केवल 50 लाख रुपए का भुगतान करके धन की हेराफेरी की, जिससे ’यंग इंडियन’ ने एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (एजेएल) से 90.25 करोड़ रुपए की वसूली का अधिकार प्राप्त किया था।
डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं: कांग्रेस
पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि साजिश के तहत सोनिया -राहुल को ईडी ने नोटिस भेजा है। लेकिन हम डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं…सीना ठोक कर लड़ेंगे।’ सिंघवी ने कहा कि फारूख अब्दुल्ला, ममता बनर्जी सहित विरोधियों को डराने के लिए भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का कठपुतलियों की तरह इस्तेमाल कर रही है। लेकिन ’हम झुकेंगे नहीं, सामना करेंगे।’