शाजापुर। देश में जहां मंदिर-मस्जिद के मुद्दे पर माहौल गरमाया हुआ है। मध्य प्रदेश के शाजापुर (SHAJAPUR NEWS) में सर्वधर्म सद्भाव की इबारत लिखी गई। सामाजिक संगठनों ने हिंदू और मुस्लिम जोड़ों का एक ही छत के नीचे विवाह समारोह आयोजित कर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की। समारोह में 33 हिन्दू और 3 मुस्लिम जोड़ों की शादी हुई।
शाजापुर शहर के लालघाटी क्षेत्र के एक निजी मैरेज गार्डन में दो धर्मों के रीति- रिवाज के साथ नवयुगल जोड़ों ने जीवनभर के लिए एक-दूसरे का हाथ थामा। सामूहिक विवाह सम्मेलन सांप्रदायिक एकता में रंगा नजर आया। एकता सर्वधर्म समाज विकास समिति 13 साल से यह आयोजन कर रही है।
भैयाजी ये भी देखें : राष्ट्रपति से मांगा मुख्यमंत्री को गोली मारने का आदेश, गिरफ्तार
एक तरफ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हिंदू जोड़ों का विवाह हुआ तो दूसरी ओर मुस्लिम जोड़ों का निकाह करवाया गया। एकता ग्रुप अध्यक्ष सैयद वकार अली (SHAJAPUR NEWS) ने बताया कि 36 बेटियों की शादी नि:शुल्क कराई गई। हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के प्रतीक इस आयोजन में जन प्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक समेत कई लोगों ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। ग्रुप ने जोड़ों को पलंग, अलमारी, बिस्तर, घड़ी, कपड़े समेत अन्य घरेलू सामान भेंट किया।
भैयाजी ये भी देखें : करोड़पति बिल्डर राठी ने नाबालिग से की अश्लील हरकत गिरफ्तार
एकता समिति के https://www.dprcg.gov.in/अध्यक्ष वकार अली (SHAJAPUR NEWS) ने बताया हिंदू जोड़ों के पंडित अनोखी लाल शर्मा ने फेरे करवाए, मुस्लिम जोड़ों को काजी मोहसिन उल्लाह नायब के नेतृत्व में निकाह पढ़ाया गया। एक दुल्हन की उम्र 6 माह कम होने से शादी टाल दी गई। एकता ग्रुप संरक्षक रामवीर सिंह सिकरवार ने कहा, ऐसे आयोजन देश में एकता फैलाने का काम करते हैं।