spot_img

राष्ट्रपति से मांगा मुख्यमंत्री को गोली मारने का आदेश, गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHराष्ट्रपति से मांगा मुख्यमंत्री को गोली मारने का आदेश, गिरफ्तार

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के एक युवक ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गोली मारने (PENDRA NEWS) का आदेश मांगा है। खुद को राष्ट्रीय स्वाभिमान पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बताने वाले इस युवक ने यह आवेदन फेसबुक पर पोस्ट किया। गौरेला के एक पार्षद की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरेला नगर पंचायत के एल्डरमेन (मनोनीत पार्षद) घनश्याम ठाकुर ने शनिवार को थाने में एक फेसबुक पोस्ट की शिकायत की। यह पोस्ट राष्ट्रीय स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष होने का दावा करने वाले महर्षि गौतम नाम के युवक की थी। उसमें उसने राष्ट्रपति को एक आवेदन पोस्ट किया था। इसका विषय था – “छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बीच चौक में गोली मारने का आदेश जारी किए जाने बावत।’ आगे की 16-17 पंक्तियाें में उसने नोटशीट की भाषा में आरोप लगाए थे।

भैयाजी ये भी देखें : करोड़पति बिल्डर राठी ने नाबालिग से की अश्लील हरकत गिरफ्तार

इस पोस्ट को देखने के बाद पुलिस हरकत (PENDRA NEWS) में आई, और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया। थोड़ी देर बाद पुलिस ने पेण्ड्रा के पतगवां गांव से आरोपी महर्षि गौतम को गिरफ्तार कर लिया। गौरेला थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया, गौरेला नगर पंचायत के एल्डरमैन घनश्याम सिंह ठाकुर की शिकायत पर आरोपी महर्षि गौतम के खिलाफ आईपीसी की धारा 505(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

राष्ट्रीय स्वाभिमान पार्टी ने किया किनारा

राष्ट्रीय स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष वीरेंद्र पाण्डेय ने आरोपी के संगठन (PENDRA NEWS) का पदाधिकारी होने से इन्कार किया है। उन्होंने कहा, अभी छत्तीसगढ़ में प्रदेश कार्यकारिणी ही नहीं बनी है। यहां एक प्रदेश अध्यक्ष पूरण छाबड़िया और कुछ सदस्य हैं। महर्षि गौतम नाम का कोई व्यक्ति उनके संगठन का पदाधिकारी नहीं है।