spot_img

राज्यपाल के ट्विटर अकाउंट हैक करने की हुई शिकायत, साईबर सेल करेगा कार्यवाही

HomeCHHATTISGARHBASTARराज्यपाल के ट्विटर अकाउंट हैक करने की हुई शिकायत, साईबर सेल करेगा...

रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके तथा राजभवन सचिवालय के दैनिक गतिविधियों की जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों का उपयोग किया जा रहा है। उक्त आशय से “गवर्नरसीजी” नामक ट्विटर अकाउंट संचालित है।

भैयाजी ये भी देखें : नक्सलियों ने पति की कर दी थी हत्या, फिर भी निभा…

आज 19 मई को सुबह उक्त ट्विटर हैंडल को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हैक कर लिया गया था, जिससे इसका संचालन नहीं हो पा रहा है। साथ ही वर्तमान में राज्यपाल व राजभवन की गतिविधियों को उक्त ट्विटर एकाउंट के माध्यम से साझा नहीं किया जा रहा है।

साथ ही ट्विटर एकाउंट के हैक किये जाने के संबंध में संचालनकर्ता एजेंसी द्वारा प्रभारी अधिकारी, साईबर सेल को लिखित शिकायत कर कार्यवाही का अनुरोध किया गया है।

भैयाजी ये भी देखें : गोबर की चौकीदारी : सुकमा के मंटूराम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…

राजभवन सचिवालय ने भी एजेंसी द्वारा प्राप्त आवेदन को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर तथा साईबर सेल की शाखा को अग्रेषित कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु कहा है। गौरतलब है कि राज्यपाल अनुसुईया उइके का ट्विटर अकाउंट गुरूवार को कुछ समय के लिए हैक हो गया था। उस अकाउंट का पासवर्ड बदल कर बहाल कर लिया गया है।