रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी नीति से कृषि के क्षेत्र में नए अवसर बन रहे हैं। इससे किसान पारम्परिक खेती करने के साथ ही नवाचार की दिशा में भी आगे बढ़ रहे हैं। क्रेडा के सौर सुजला योजना के माध्यम से खेतों में सोलर सिंचाई पम्प स्थापना की जा रही है। इससे सिंचाई क्षमता में वृद्वि होने से किसानों की आमदनी बढ़ी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत तीन वर्षों में सौर सुजला योजना के तहत 61 हजार 112 सोलर पंप देने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके विरूद्ध लक्ष्य से अधिक 61 हजार 334 सोलर पंप स्वीकृत किए गए है। जिसमें 4 हजार 188 सोलर पंप गौठान, चारागाह एवं गौशाला में स्थापित किये जा चुके हैं। मुख्य अभियंता क्रेडा ने बताया कि किसानों की मांग एवं आवश्यकता अनुसार निर्धारित लक्ष्यों के विरूद्ध अधिक सोलर पंप स्थापित किए गए हैं।
स्वीकृत आवेदनों के उपरांत शेष आवेदनों को आगामी वर्ष में शामिल कर प्राथमिकता के आधार पर सोलर पंप स्वीकृत किया जाएगा। योजना के तहत हितग्राही चयन, पंप स्थापना व भुगतान की कार्यवाही शासन की निर्धारित प्रक्रिया अनुसार किया जा रहा है।