दिल्ली। जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों ने फिर जवानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि गुदूरा पुलवामा में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एसपीओ रियाज अहमद थोकर (MURDER) को घर में घुसकर गोली मार दी। उन्हें पुलवामा अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी मौत हो गई। बता दें कि कश्मीर में कुछ ही घंटों के अंदर टारगेट किलिंग की यह दूसरी घटना है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है।
भैयाजी यह भी देखे: बड़ी ख़बर : छत्तीसगढ़ का सरकारी हैलीकॉप्टर हुआ क्रैश, 2 पायलेट की मौके पर मौत
संदेहियों से पूछताछ
एसपीओ से हुई गोली कांड (MURDER) के बाद पुलिस और सेना ने जांच शुरु कर दी है। कुछ संदेहियों से पुलिसकर्मी मामले में पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और लगातार छापामार अभियान सेना और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा किया जा रहा है।