spot_img

मकड़ी के जाल” से मिलेगी मुक्ति, अंडरग्राउंड के लिए 25 करोड़ का बजट

HomeCHHATTISGARHमकड़ी के जाल" से मिलेगी मुक्ति, अंडरग्राउंड के लिए 25 करोड़ का...

रायपुर। शहर भर (RAIPUR NEWS) में मकड़ी के जाल की तरह फैले बिजली के तार हटेंगे। रायपुर स्मार्ट सिटी, नगर निगम और बिजली विभाग ने संयुक्त रूप से इसकी योजना बना ली है। पैसे देने का काम स्मार्ट सिटी की ओर से होगा। स्मार्ट सिटी ने प्रारंभिक अनुमान के अनुसार 25 करोड़ की राशि बिजली विभाग को दे दी है।

जो योजना बनी है उसके अनुसार, जयस्तंभ चौक और कोतवाली-बूढ़ापारा चौक में गड्ढे नगर निगम के द्वारा खोदे जाएंगे। इन्हें पाटने का काम भी निगम का ही होगा। जबकि अंडरग्राउंड केबल डालने का काम बिजली विभाग करेगा। दिन में यातायात और व्यापारिक गतिविधियों को देखते हुए यहां खुदाई का काम रात में किया जाएगा। ठेका दिया जा चुका है। निगम और बिजली विभाग इस माह के अंत से काम शुरू कर देगी।

भैयाजी ये भी देखे : रविवि के कुर्क वाहनों व कुर्सियों की बिक्री को लेकर सुनवाई आज

सड़क वन वे करके होगा काम

पूरी सड़क ब्लाक (RAIPUR NEWS) करने की जगह रोड के थोड़े-थोड़े हिस्से में काम किया जाएगा। आवश्यकता अनुसार सड़क को वन-वे भी किया जा सकता है। इससे एक ओर की सड़क यातायात के लिए खुली रहेगी। ताकि लोगों को आने-जाने में किसी तरह की समस्या न हो। सड़क खुदाई का काम रात में ही किया जाएगा। इससे यातायात कम प्रभावित होगा।

चार चरणों में काम

अंडरग्राउंड केबलिंग (RAIPUR NEWS)  का काम चार चरणों में किया जायेगा। पहले चरण में जयस्तंभ चौक से कोतवाली, दूसरे चरण में कोतवाली से बिजली आफिस चौक तक, तीसरे चरण में महिला थाने से बिजली आफिस तक और चौथे चरण में बिजली आफिस से बूढ़ापारा चौक तक काम किया जाएगा। रायपुर नगर निगम के आयुक्त प्रभात मलिक ने कहा, शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने के साथ स्मार्ट रोड बनाने का काम जल्द ही शुरू कराया जायेगा। ये काम तीन एजेंसियों के संयुक्त प्रयास से होगा।