spot_img

बड़ी ख़बर : बस्तर फाइटर्स के लिए दस्तावेज़ सत्यापन, SI भर्ती के लिए प्रवेश पत्र होंगे…

HomeCHHATTISGARHBASTARबड़ी ख़बर : बस्तर फाइटर्स के लिए दस्तावेज़ सत्यापन, SI भर्ती के...

रायपुर। बस्तर संभाग में बन रहे बस्तर फाइटर्स के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 9 मई से बस्तर संभाग के सभी जिला मुख्यालयों में बस्तर फाइटर्स के लिए विभिन्न पदों के लिए दस्तावेज़ों की जाँच की जाएंगी। इस संबंध में प्रशासन ने अपनी तैयारियां कर ली है। जानकारी के मुताबिक रोल नंबर वार अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ों की जाँच की जाएगी। जिसके लिए रोल नंबर के मुताबिक ही अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है।

भैयाजी ये भी देखे : इज़रायल जाएंगे केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर

इसके साथ ही SI भर्ती परीक्षा का भी रास्ता साफ हो गया है। प्रदेश में सब इंस्पेक्टर, सुबेदार, प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र 14 मई को ज़ारी किया जाएगा। 14 मई से अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट https://cgpolice.gov.in/ से अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।