रामानुजगंज। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेत्रहीन बालिकाओं चंदा और रिया के इलाज का बीड़ा उठाया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रामानुजगंज में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दोनों बच्चियों का इलाज देश के जिस अस्पताल में भी होगा, राज्य शासन उनका पूरा खर्चा वहन करेगी।दिल्ली या चेन्नई जहाँ जरूरत होगी भेजेंगे।
भैयाजी ये भी देखे : कोंडागांव में समर कैंप का आगाज़, डांस, म्यूज़िक के साथ सिख…
अस्पताल के स्टॉफ के साथ बच्चियों और मां को भेजा जायेगा। कल आरागाही गांव के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में अपनी मां अनति देवी के संग दो नेत्रहीन बेटियां आई थी। मुख्यमंत्री ने कल भेंट मुलाकात में रो रही अनति देवी से कहा था कि आप चिंता ना करें, बच्चों के इलाज के लिए हरसंभव मदद की जाएगी।
"दिल्ली हो या चेन्नई जहाँ जरूरत होगी वहां भेजेंगे, अनति बहन की बच्चियों चंदा और रिया के आंखों की रोशनी वापिस लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे,
जन्मांध दोनों बच्चियों का इलाज देश में जहां भी मुमकिन हो कराएंगे, पूरा खर्च राज्य शासन करेगी वहन।" – मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel pic.twitter.com/iIlYxm1GzE— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 6, 2022