वेबडेस्क। IPL 2020 में आज खेले गए पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने राजस्थान रॉयल को 7 विकेट से हरा दिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाज़ी की और 177 रनों का टारगेट RCB को दिया। इस स्कोर को RCB ने 19 ओवर 4 गेंदों पर ही अचीव कर लिया।
इस स्कोर तक पहुंचने के लिए टीम ने महज़ तीन विकेट गवाएं और सात विकेट रहते बड़ी जीत हासिल की। बेंगलोर के लिए ए बी डिविलियर्स ने 22 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए। वहीं कप्तान विराट कोहली ने 32 गेंदों पर 43 रन बनाए, जिसमें एक चौके और दो छक्के लगाए।
An elated Captain after a thrilling victory against #RR.#Dream11IPL pic.twitter.com/DKzUq1nQoB
— IndianPremierLeague (@IPL) October 17, 2020
डिविलियर्स ने गुरकीरत सिंह मान के साथ चौथे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। गुरकीरत ने 17 गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाए। राजस्थान की ओर से श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी और राहुल तेवतिया ने एक- एक विकेट लिए।