spot_img

Video : नए हेयर स्टाइल के साथ दिखे संजय दत्त, फैंस को दिया मैसेज

HomeENTERTAINMENTVideo : नए हेयर स्टाइल के साथ दिखे संजय दत्त, फैंस को...

मुंबई। फिल्म अभिनेता संजय दत्त एक बार फिर अपने नए लुक के साथ सामने आए है। उन्होंने अपने फैंस के लिए एक मैसेज भी सोशल मीडिया के ज़रिए दिया है। मुंबई के मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट हाकिम खान ने ये वीडियों अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियों में संजू बाबा ने खुद सेलून आने पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कैंसर को मात देने की बात कही है।

उन्होंने अपने इस वीडियों में कहा “हाय, मैं संजय दत्त ! वापस सलून में आकर अच्छा लगा। मैंने हेयरकट कराया है, अगर आप देख पा रहे हैं तो मैं कहना चाहूंगा कि मेरी जिंदगी में एक नया घाव कैंसर के रूप में प्रवेश किया है, लेकिन मैं इसे हरा दूंगा और मैं जल्द ही इस इस बीमारी को जड़ से हटा दूंगा।” इसके आलावा संजय दत्त ने अपनी बढ़ी हुई दाढ़ी के बारे में क्या कुछ कहा है आईए सुनते है…

 

संजय दत्त की अगली फिल्म KGF Chapter 2 जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। इसके अलावा भी संजू बाबा के पास भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, टोरबाज, शमशेरा और पृथ्वीराज जैसी कई फिल्में है। इन फिल्मो की शूटिंग जल्द से जल्द कम्लीट करने में संजय लगे हुए है।