spot_img

शराब पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंचते थे स्कुल, दो सहायक शिक्षक हुए निलंबित…

HomeCHHATTISGARHBASTARशराब पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंचते थे स्कुल, दो सहायक शिक्षक हुए...

जगदलपुर। बस्तर जिले के बस्तर विकासखण्ड के दो शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड बस्तर से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार प्राथमिक शाला चितलवार के सहायक शिक्षक (एल.बी) प्रहलाद सिंह सेन और प्राथमिक शाला बनियागांव के सहायक शिक्षक (एल.बी) उदय सिंह ठाकुर शराब पीकर स्कुल में पहुंचते थे।

भैयाजी ये भी देखे : विश्व मलेरिया दिवस पर छत्तीसगढ़ को मिला पुरस्कार, API घटकर 0.92…

इतना ही नहीं बल्कि दोनों शिक्षक शराब के नशे में चूर होने के बाद छात्रों और पालक के साथ अभद्र व्यवहार भी करते थे। इन दोनों शिक्षकों की शिकायत स्कूल के छात्रों और ग्रामीणों ने लगातार उच्चस्थ अधिकारीयों से की थी। जिसके बाद सोमवार को दोनों शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश ज़ारी कर दिया गया है।