रायपुर। रायपुर जिले के कारोबारी से पुलिस (Police Action) अधिकारियों ने 56. 20 किलो ग्राम गन पाउडर, 7 हजार नग नान इलेक्ट्रानिक डेटोनेटर, 650 किलो ग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है।
कारोबारी पर यह कार्रवाई (Police Action) पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की है। आरोपी कारोबारी का नाम पुलिस अधिकारियों द्वारा सुधांशु जैन बताया जा रहा है। आरोपी से पूछताछ कर पुलिस महकमें के अधिकारी नक्सली नेटवर्क का पता लगाने में जुटे है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल ने बताया, कि गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि छल्लानी पेट्रोलपंप के पास स्थित कार गोदाम में बड़ी मात्रा में गन पाउडर, नान इलेक्ट्रानकि डेटोनेटर और अमोनियम नाइट्रेट रखा हुआ है।
मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर विश्वदीपक त्रिपाठी, प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत खांडे, गोबरा नवापारा थाना प्रभारी कृष्ण चंद्र सिदार, एसएफ एलअधिकारी पीएल चंद्रा की टीम ने छापा मारकर गैराज से विस्फोटक सामान बरामद किया। कारोबारी पर विस्फोटक अधिनियम की धार के तहत पुलिस ने कार्रवाई (Police Action) की है। कारोबारी से पूछताछ जारी है।