बीजापुर। बीजापुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। माओवादियों के डिप्टी कमांडर ने अपने हथियार डालकर आत्मसमर्पण किया है। बीजापुर के एसपी कमलोचन कश्यप ने इस मामलें में पुष्टि की है।
भैयाजी ये भी देखे : नहीं रहे छालीवुड के “क्षमा”निधि…,योगेश बोले-हम सब के लिए ये अपूर्णीय…
एसपी कश्यप ने बताया कि “माढ़ डिवीजन अंतर्गत इंद्रावती एरिया कमेटी के मिलिट्री प्लाटून नंबर 16 के डिप्टी कमांडर मीठू कश्यप ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।”
एसपी कामललोचन ने आगे बताया कि “छत्तीसगढ़ शासन के इनाम नीति के तहत मीठू पर 8 लाख का इनाम घोषित था। मीठू ने माओवादियों की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर भारत के संविधान मे विश्वास रखते हुए पुलिस से समक्ष आत्मसमर्पण किया है।”
पुलिस पार्टी पर दो हमलों में था शामिल
एसपी कमललोचन कश्यप ने बताया कि माओवादी मीठू 2008 में प्लाटून सदस्य के रूप में नक्सली संगठन में भर्ती हुआ था। मार्च 2013 में प्लाटून नंबर 16 में सेक्शन ए का डिप्टी कमांडर बनाया गया, इस सेक्शन में मीठू ने साल 2015 तक सक्रिय भूमिका निभाई।
भैयाजी ये भी देखे : एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव का आगाज़, लखमा बोले-छत्तीसगढ़ का निर्यात हुआ दोगुना…
उन्होंने बताया कि नक्सली मीठू के खिलाफ दिसंबर 2009 में नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र में पुलिस दल पर हमले की घटना में शामिल होने का आरोप है। इस घटना में दो जवान शहीद हुए थे तथा नक्सलियों ने दो इंसास राइफल लूट लिया था। वह फरवरी 2019 में इंद्रावती क्षेत्र में पुलिस दल पर हमले की घटना में भी शामिल था।