spot_img

बेहतर सुविधा के लिए राजधानी के 3 समेत 5 स्वास्थ्य केंद्र को मिला NQAS सर्टिफिकेट

HomeCHHATTISGARHबेहतर सुविधा के लिए राजधानी के 3 समेत 5 स्वास्थ्य केंद्र को...

रायपुर। उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा और मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने वाले छत्तीसगढ़ के छह सरकारी अस्पतालों को NQAS सर्टिफिकेट मिला है।

भैयाजी ये भी देखे : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष ने ली समीक्षा बैठक, कहा…

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा ये प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है। इनमें पांच शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक ग्रामीण अंचल का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है।

साथ ही जगदलपुर जिला अस्पताल और लोरमी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को प्रसव कक्ष और मैटरनिटी ऑपरेशन थियेटर की उत्कृष्ट सुविधाओं तथा प्रसूताओं एवं गर्भवती महिलाओं की अच्छी देखभाल के लिए “लक्ष्य” प्रमाण-पत्र (Laqshya Certification) प्रदान किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने समर्पित स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र (NQAS) हासिल करने वाले इन सभी अस्पतालों के अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने भरोसा जताया है कि ये अस्पताल आगे भी अपनी उत्कृष्टता बरकरार रखते हुए मरीजों की सेवा करेंगे और प्रदेश के दूसरे अस्पतालों के लिए नए प्रतिमान स्थापित करेंगे। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग के संबंधित जिलों के मैदानी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है।

NQAS इस अस्पतालों की मिला प्रमाण पत्र

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जशपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेलवा, फरसाबहार को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है। वहीं राज्य के पांच शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी इस प्रमाण पत्र से नवाजा है।

भैयाजी ये भी देखे : CM से प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ ने की मुलाक़ात, पुरानी पेंशन…

इनमें रायपुर के तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंगोरा भाठा, उरला व भनपुरी, कोरबा के ढोढीपारा तथा दुर्ग जिले का चरोदा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है।