spot_img

द कश्‍मीर फाइल्‍स : छत्‍तीसगढ़ में भी टैक्‍स फ्री करने की मांग

HomeCHHATTISGARHद कश्‍मीर फाइल्‍स : छत्‍तीसगढ़ में भी टैक्‍स फ्री करने की मांग

रायपुर। फिल्‍म द कश्‍मीर फाइल्‍स (The Kashmir Files) को छत्‍तीसगढ़ में भी टैक्‍स फ्री करने की मांग उठने लगी है। कश्‍मीरी पंडि़तों पर हुए अत्‍याचार को लेकर बनी इस फिल्‍म को कई राज्‍यों ने टैक्‍स फ्री कर दिया है। अब छत्‍तीसगढ़ भाजपा भी इसे राज्‍य में टैक्‍स फ्री करने की मांग रही है।

भैयाजी ये भी देखे : कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटे में 2,568 नए संक्रमित

भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष विष्‍णुदेव साय ने इसको लेकर ट्वीट (The Kashmir Files) किया है। साय ने कहा कि कश्मीरी हिंदुओं के साथ हुए दमन की दांस्ता बयां करती फ़िल्म द कश्‍मीर फाइल्‍स को अन्य राज्यों की तरह टैक्स फ्री करने से मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल जी को कौन-सी ताकतें रोक रही हैं? अगर कोई जिहाद का महिमामंडन करती फिल्म होती तो शायद भूपेश जी रूचि लेते।

बता दें कि मध्‍य प्रदेश, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश और हिमाचल सहित कुछ और भाजपा शासित (The Kashmir Files) राज्‍यों ने इस फिल्‍म को टैक्‍स फ्री कर दिया है। साय के इस ट्वीट के बाद भाजपा के दूसरे नेता भी फिल्‍म को टैक्‍स फ्री करने की मांग करने रहे हैं। बताते चले कि फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और निर्माता अभिषेक की यह फिल्‍म 90 के दशक में जम्‍मू-कश्‍मीर में कश्‍मीरी पंडि़तों पर हुए अत्‍याचार की घटनाओं पर आधारित है। इन अत्‍याचार की घटनाओं के कारण बड़ी संख्‍या में कश्‍मीरी पंडि़तों को अपना घर छोड़ना पड़ा।