भिलाई। खुर्सीपार में स्टील व आयरन की सामग्री का व्यवसाय (BHILAI NEWS) करने वाले कंपनी संचालक ने एक दलाल और हैदराबाद की कंपनी संचालिका के खिलाफ अमानत में खयानत की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है।
आरोपित ने दलाल ने माल के सामान की फोटो दिखाकर 10 लाख रुपये का सौदा प्राप्त किया था। लेकिन, उसने सिर्फ तीन लाख 78 हजार 100 रुपये का माल दिलवाया। बाकि के छह लाख 81 हजार 900 रुपये का गबन कर लिया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस (BHILAI NEWS) ने बताया कि प्रियदर्शिनी परिसर पश्चिम सुपेला निवासी शिकायतकर्ता मुकेश कुमार अग्रवाल की खुर्सीपार में दिनोदिया इस्पात कंपनी नाम की फर्म है। वर्ष 2018 से पदुम नगर भिलाई-3 निवासी आरोपित प्रदीप दुबे उसकी जान पहचान है। आरोपित प्रदीप दुबे कंपनी में माल सप्लाई की दलाली करता था। उसने जनवरी 2020 में कंपनी शिकायतकर्ता से संपर्क किया और हैदराबाद की एक कंपनी श्री हरिता इंडस्ट्रीज की मालकिन अरुणा कुमारी से फोन पर बात कराया।
सामान की कीमत तय होने के बाद आरोपित ने शिकायतकर्ता को फोन पर सामान की फोटो दिखाई। इसके बाद शिकायतकर्ता ने आरोपित को 10 लाख रुपये के माल का आर्डर दिया। रुपये लेने के बाद आरोपित ने शिकायतकर्ता को सिर्फ तीन लाख 78 हजार 100 रुपये का ही माल भेजा। बाकि का माल न (BHILAI NEWS) मिलने पर उसने हैदराबाद की कंपनी की संचालिका अरुणा कुमारी से संपर्क किया तो उसने बताया कि आरोपित प्रदीप दुबे ने उसे सिर्फ पांच लाख के सामान का ही आर्डर दिया था। जिसमें से तीन लाख 78 हजार 100 रुपये का माल भेजा गया था और बाकि के एक लाख 81 हजार 900 रुपये अपने खाते में वापस मंगवा लिए थे। इसके बाद यह स्पष्ट हुआ कि आरोपित प्रदीप दुबे ने ये गबन किया है। गबन करने के बाद आरोपित भागकर उत्तर प्रदेश चला गया है। पुलिस ने मामले में जाँच शुरू कर दी है।