spot_img

Breaking : रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में बनेगा क्राइम ब्राँच, आदेश ज़ारी…

HomeCHHATTISGARHBreaking : रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में बनेगा क्राइम ब्राँच, आदेश ज़ारी...

रायपुर। बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए एक बार फिर छत्तीसगढ़ में क्राइम ब्रांच का गठन किया जाएगा। सूबे के 3 जिलों में इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहमति के बाद गृहविभाग ने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक को दिशा निर्देश दिए हैं। गृह विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने इस बाबत आदेश जारी किए हैं।

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ : कोरोना से बचने 3.81 करोड़ टीके लगे, 3.79 लाख…

जारी आदेश में पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय को यह कहा गया है कि “राज्य शासन एतद्द्वारा पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव अनुसार पुलिस महा निरीक्षक रेंज, रायपुर, दुर्ग एवं बिलासपुर रेंज मुख्यालय के जिलों में क्रमशः रायपुर दुर्ग और बिलासपुर में अपराधियों एवं साइबर क्राइम पर नियंत्रण के लिए,

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : स्वीट इंडिया में भारी गंदगी, नगर निगम की…

पुलिस अधीक्षक के सीधे नियंत्रण में पुलिस महानिरीक्षक रेंज के प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण में इन 3 जिलों में एंटी क्राइम एवं फाइबर यूनिट यानी ACCU की गठन की सहमति इस शर्त पर प्रदान की जाती है कि इन जिलों में उपलब्ध बल में से ही यह कार्य कराया जाएगा।” गौरतलब है कि इन जिलों में डीजीपी के द्वारा क्राइम ब्रांच के गठन का एक प्रस्ताव फरवरी महीने में गृह विभाग को दिया गया था। जिसके आधार पर यह अनुमति दी गई है।