मुंबई /पिछले सात महीने से घर पर बोर हो चुके लोगो के लिए एक राहत देने वाली खबर आई है जिसके तहत इस हफ्ते फिर से रिलीज़ होने वाली कुछ हिंदी फिल्मो(movie calendar 2020) की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। आपको बता दें कि पुरे सात माह बाद 15 अक्टूबर यानि कल से सभी सिनेमा हाल खुलने जा रहे है। जिसे एसओपी नियमो का पालन करते हुए एक सीट की दूरी, 50 प्रतिशत क्षमता, हर समय मास्क पहनना, उचित वेंटिलेशन और 23 डिग्री सेल्सियस से ऊपर एयर कंडीशनर सेटिंग के साथ फिल्म लगाने की अनुमति दी गई है।
15 अक्टूबर से खुल रहे सभी सिनेमा घर ,इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मो की अधिकारिक घोषणा #Tanhaji #ShubhMangalZyadaSaavdhanMedium #MalangMedium #KedarnathMedium #Thappad #Malang #Kedarnath #Thappad #taranadarsh #malang #kedarnath #Tanhaji pic.twitter.com/150Eeiu6GD
— bhaiyajinews.com (@BhaiyajiCom) October 14, 2020
आपको बता दे कि 6 बड़ी फिल्मे(movie calendar 2020) शुक्रवार को सिनेमा स्क्रीन पर देखी जा सकती है जिनमें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री सारा अली खान की 2018 की फिल्म हैं केदारनाथ, ऐतिहासिक फिल्म तांनाजी (अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान ) शुभ मंगल ज्यादा सावधान ( आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार)और तापसी पन्नू की खास फिल्म थप्पड़, थ्रिलर फिल्म मलंग (दिशा पटानी, आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर )2019 हिट रही युद्ध (ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ )के साथ पिछले साल रिलीज हुई विवेक ओबेराय अभिनीत पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक भी 15 अक्टूबर को सिनेमाघरों में देखने मिलेगी।
IMPORTANT DEVELOPMENT… There was talk that films premiered on #OTT platforms [#DilBechara, #Sadak2, #ShakuntalaDevi, #KhudaHaafiz, #GunjanSaxena, #GulaboSitabo] *might* release in cinemas… But leading multiplex chains [#PVR, #INOX, #Carnival] decide NOT TO SCREEN these films. pic.twitter.com/k2Z7O9M2og
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 14, 2020
इस विषय में बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा है “इस हफ्ते से सिनेमाघरों अपने दरवाजे फिर से खोलने के लिए तैयार है। इस हफ्ते फिर से रिलीज़ के लिए निर्धारित हिंदी फिल्मों की सूची(movie calendar 2020) आधिकारिक रूप से घोषित की गई है.मीडियम स्टार # मलंग,मध्यम स्टार # केदारनाथ
मीडियम स्टार # थप्पड़आने वाले दिनों में और फिल्में प्रदर्शित होंगी।