गाजीपुर। उत्तरप्रदेश विधानसभा के चुनाव के प्रचार करने पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। गाजीपुर के ज़हूराबाद विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा “भाजपा की सरकार समस्या पैदा कर सकती है, उसका समाधान नहीं।”
भैयाजी ये भी देखे : विधायक बृजमोहन का सरकार पर तंज़, गांजा तस्करी का गलियारा बना…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जिस प्रकार से बीते पांच चरणों में जनता ने अपने मुद्दों पर वोट किया है। आगामी चरणों में भी जनता जाति-धर्म से ऊपर उठकर वोट करेगी। कांग्रेस जुमलेबाजों की पार्टी नहीं है, जो कहती है, उसे पूरा करती है।
जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि पांच चरणों में ये तय हो गया है कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार दोबारा नहीं आएगी। पंजाब में भाजपा कभी थी ही नहीं, वहीं उत्तरप्रदेश में भाजपा ने धर्म और जाति के आधार पर चुनाव की कोशिश की लेकिन जनता ने अपने मुद्दों पर वोट किया है।
सीएम भूपेश ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार में बेरोजगारी, महंगाई बेलगाम है, किसानों को फसलों का सही दाम नहीं मिल रहा है। सवाल किसानों, युवाओं और गृहणियों का है, लेकिन बुलडोजर नाथ को बुलडोजर चलाने से फुर्सत नहीं है। दूसरी पार्टियां धर्म और जाति के आधार पर वोट मांग रही हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी आम जनता के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है।
महिला सम्मान और रोजगार है मुद्दा-भूपेश
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस का मुख्य मुद्दा है किसानों को दाम मिले, बेरोजगारों को काम मिले और महिलाओं को सम्मान मिले। बघेल ने कहा, प्रधानमंत्री ने 2022 में किसानों की आय दुगुनी करने की बात की थी, लेकिन आय आधी हो गयी। कालाधन वापसी की बात की थी, कहां है कालधन पता नहीं। 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने वाले थे, लॉकडाउन में जिनके पास नौकरी थी वो भी छूट गयी।
भैयाजी ये भी देखे : नक्सलगढ़ में शिक्षा के प्रयास, झोपडी से शेल्टर और पक्के भवन…
सीएम भूपेश ने कहा कि भाजपा की सरकार केवल समस्या पैदा कर सकती है, समस्या का समाधान नहीं। महंगाई को रोकना है, नौजवानों को रोजगार चाहिए, किसानों को दाम चाहिए तो भाजपा को हराना होगा।