spot_img

कल मनाया जाएगा सिविल लेखा दिवस, ई-बिल प्रक्रिया प्रणाली का होगा शुभारंभ

HomeINTERNATIONALBUSINESSकल मनाया जाएगा सिविल लेखा दिवस, ई-बिल प्रक्रिया प्रणाली का होगा शुभारंभ

नई दिल्ली। 46वां सिविल लेखा दिवस डॉ. अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, जनपथ, नई दिल्ली में दो मार्च, 2022 को मनाया जायेगा। वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण मुख्य अतिथि होंगी। इस अवसर पर वित्त सचिव डॉ. टी.वी. सोमनाथन और संगठन की प्रमुख सोनाली सिंह अन्य गणमान्यों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

भैयाजी ये भी देखें : कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे अस्पताल में भर्ती, मुलाक़ात करने पहुंचे सीएम…

वित्तमंत्री सीतारमण एक प्रमुख ई-शासन पहल – इलेक्ट्रॉनिक बिल (ई-बिल) प्रक्रिया प्रणाली का शुभारंभ करेंगी, जो व्यापार सुगमता तथा डिजिटल इंडिया इको-सिस्टम का अंग है। बजट 2022-23 घोषणानुसार, ई-बिल प्रणाली को सभी केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में कार्यान्वित किया जायेगा।

पारदर्शिता, दक्षता और फेसलेस-पेपरलेस भुगतान प्रणाली की दिशा में एक और कदम है। आपूर्तिकर्ता और ठेकेदार अब अपने दावों को ऑनलाइन दायर कर सकेंगे, जिन्हें वास्तविक समय में ट्रैक किया जा सकता है।

भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर : महादेव घाट में महाशिवरात्रि पर हादसा, खारुन नदी…

दिन भर चलने वाले कार्यक्रम में दो तकनीकी सत्र होंगे– “रिफॉर्म्स इन पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट” पर नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कान्त का प्रमुख सम्बोधन होगा और वित्त मंत्रालय के खरीद नीति प्रकोष्ठ के सलाहकार संजय अग्रवाल “जनरल गाइडलाइंस ऑन प्रोक्योरमेंट एंड प्रॉजेक्ट मैनेजमेंट” पर प्रस्तुतिकरण देंगे।