नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 72 लाख पहुंच गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। भारत में अब सिर्फ 838729 कोरोना मरीज हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 18 अगस्त के बाद कोरोना के आंकड़ों में मंगलवार को नए पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या में बड़ी गिरावट देखी गई। मंगलवार को देशभर में 63,517 मामलें दर्ज किए गए। जिसमें कुल मरीज़ो की संख्या 72,39,390 हुई।अब तक 110,617 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 62,27,295 मरीज कोरोना महामारी से जंग जीत कर ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की नसीहत “सावधानी बरतें”
देश में 60 साल से कम उम्र के लोगों में कोविद -19 की मौत का लगभग 47 प्रतिशत दर्ज किया गया था, केंद्र ने मंगलवार को कहा, सावधानी बरतने के प्रति किसी भी ढिलाई के खिलाफ। यह भी कहा गया कि श्वसन रोग सर्दियों में बढ़ जाते हैं। लिहाज़ा बेहद सावधान रहने की जरूरत है।
महाराष्ट्र में भी दिखा सुधार
देश के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में भी कोरोना का ग्राफ काफी नीचे आ गया है। राज्य में मंगलवार को 24 घंटे में करीब साढ़े 8 हजार नए मरीज दर्ज किए गए जबकि 187 लोगों की मौत हुई है। राज्य के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15 लाख 43 हजार से ज्यादा हैं, जिसमें करीब 13 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।