spot_img

किसान रेल से सब्जियों-फलों की ढुलाई पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देगा केंद्र

HomeNATIONALकिसान रेल से सब्जियों-फलों की ढुलाई पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देगा केंद्र

दिल्ली. किसान रेल (Kishan Rail) से अधिसूचित सब्जियों और फलों की ढुलाई पर 50 फीसदी तक सब्सिडी देने का निर्देश केंद्र सरकार ने मंगलवार को जारी किया है।

केंद्र सरकार ने जून में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत छह महीने के लिए ऑपरेशन ग्रीन योजना (Kishan Rail) को टमाटर, प्याज और आलू से बढ़ाकर सभी फलों और सब्जियों पर लागू करने को मंजूरी दी थी। इस निर्देश से पहले मई माह में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया था कि ऑपरेशन ग्रीन का 500 करोड़ रुपये के अतिरिक्त फंड से विस्तार किया जाएगा।

इसके अलावा सभी फलों और सब्जियों को इसके दायरे में लाया जाएगा। रेल मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि एक बार इस राशि का उपयोग होने के बाद भारतीय रेलवे खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय को उपयोग प्रमाणपत्र देगा। इसके बाद खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय रेलवे को अतिरिक्त फंड मुहैया कराएगा। रेलवे (Kishan Rail) द्वारा सब्सिडी का पूरा विवरण रखा जाएगा।