वेबडेस्क। IPL 2020 टूर्नामेंट में आज चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रनों से पटखनी दी है।चेन्नई सुपर किंग्स ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला लिया। टीम धोनी ने पूरे 20 ओवर खेल कर छह विकेट पर 167 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आठ विकेट गवाने के बावजूद 147 रनों पर ही थम गई।
इसी के साथ IPL 2020 के इस टूर्नामेंट में धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई को आठ मैचों में यह तीसरी जीत मिली। आज के जीत के साथ ही चेन्नई पॉइंट टेबल पर भी छह अंकों के साथ छठे नंबर पर पहुंच गई हैं।
नहीं काम आई विलियमसन की पारी
सनराइजर्स हैदराबाद के केन विलियम्सन ने आज टीम के लिए सर्वाधिक 57 रन बनाए, लेकिन उनकी ये शानदार पारी भी टीम को जीता नही पाई। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 23 और प्रियम गर्ग ने 16 रनों का योगदान दिया।
शर्मा और ब्रावो नेे झटके विकेट
चेन्नई के लिए कर्ण शर्मा और डवैन ब्रावो ने दो-दो जबकि सैम कुरैन, रवींद्र जडेजा तथा शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिए।