spot_img

पिछले 24 घंटे में देश में मिले 20 हजार से कम संक्रमित

HomeNATIONALपिछले 24 घंटे में देश में मिले 20 हजार से कम संक्रमित

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 19 हजार 968 नए केस सामने आए है। देशभर में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो यह 2 लाख 24 हजार 187 हो गई है। वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो यह 98.28% है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 48 हजार 847 लोग ठीक हुए। डेली पोजिटिविटी रेट 1.68% है। वीकली पोजिटिविटी रेट 2.27% है। अब तक 175.37 करोड़ वैक्सीनेशन हो चुका है।

भैयाजी ये भी देखे : दिशा निर्देशों के उल्लंघन के संबंध में केजरीवाल पर दर्ज हो सकता है केस

 कोरोना के 1 हजार 13 नए मामले आए सामने

MP में शनिवार को कोरोना (Covid-19) के 1हजार 13 नए मामले सामने आने से राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10 लाख 33 हजार 490 हो गई। अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत हुई है। जिससे राज्य में इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 10 हजार 713 पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि शनिवार को इंदौर में कोरोना के 74 और भोपाल में 261 नए मामले दर्ज किए गए है।

महाराष्ट्र में 1 हजार 635 नए मामले आए सामने

महाराष्ट्र में शनिवार को (Covid-19) संक्रमण के 1 हजार 635 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78 लाख 56 हजार 994 हो गई है । इसके अलावा 29 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1लाख 43 हजार 576 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 166 जबकि गोवा में 70 मामले सामने आए है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को संक्रमण के 2 हजार 68 जबकि मौत के 15 मामले सामने आए थे।