रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे पर लगाम कसने के लिए SSP रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने “नारकोटिक्स सेल” का गठन किया गया है। इस सेल को मुख्य रूप से अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं तस्करी के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के लिए तैयार किया गया है।
नारकोटिक्स सेल की कमान शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक महेश्वरी को सौंपी गई है। उन्हें इस सेल का पर्यवेक्षक नियुक्ति किया गया है।
इस सेल में CSP उरला विश्वदीपक त्रिपाठी, साइबर सेल प्रभारी गिरीश तिवारी, खमतराई थाना प्रभारी अश्वनी राठौर भी शामिल है।
इसके अलावा नारकोटिक्स सेल में साइबर सेल के 5 अन्य सदस्य भी शामिल है। इस सम्बंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने आदेश जारी किया है।