कुशीनगर। कुशीनगर (KUSHINAGAR HADSA) के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव में एक कुएं में गिरने से बच्चियों और महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। बताया गया है कि इस दौरान कई बच्चियां और महिलाएं स्लैब से ढके कुएं पर खड़े होकर डांस देख रहे थे, तभी स्लैब टूट गई और उस पर मौजूद करीब 30 लोग कुएं के अंदर जा गिरे और मलबे में दब गए। हादसे की जानकारी होने पर मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को राहत बचाव कि घायलों को समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया ।
ग्रामीणों ने लापरवाही का लगाया आरोप
बता दें कि, पूरा मामला जिले के नेबुआ नौरंगिया थाने के नौरंगिया स्कूल टोला का है, जहां बुधवार की सायं एक कुएं पर हल्दी की रस्म हिन्दू धर्म के अनुसार कुएं पर हो रहा था कि उसी रस्म में आयी महिलाओं ने कुएं पर पड़े स्लैब पर खड़ी हो गई जिससे स्लैब टूट गया और अचानक टूट जाने से कुएं पर खड़ी महिलाएं कुएं (KUSHINAGAR HADSA) में गिर पड़ी। फिलहाल मौके पर अफरा तफरी का माहौल में बन गया है। वहीं पानी होने के कारण कुंए में गिरे महिलाओं को बचा पाना मुमकिन नही था, अफरा तफरी के माहौल में पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दे दी गयी है।
भैयाजी ये भी देखे : हिजाब विवाद: सामाजिक संगठन ने कोर्ट को लिखा ओपन लेटर
ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी करीब दो घंटे तक एम्बुलेंस नहीं पहुंची। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीढ़ी लगाकर कुएं से लोगों को निकालना शुरू किया। हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मृतक परिवारों को मुआवजा
हादसे की जानकारी होने पर घटना स्थल व जिला अस्पताल पर पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है। वहीं जिला प्रशासन ने मृतकों के परिवार को 4 – 4 लाख रुपया अहेतुक सहायता देने (KUSHINAGAR HADSA) का घोषणा कर दिया है। दुर्घटना स्थल पर कई कमिश्नर हादसे का जायजा लेने पहुंचे और जिला अस्पताल में मर्चरी हाउस का भी निरीक्षण किया।
इस बीच सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान भी किया है। कुशीनगर में घटना के बाद राहत और बचाव का कार्यक्रम जारी है। साथ ही पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि, ‘उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है।’