spot_img

बड़ी ख़बर : संगीत की दुनियां के गोल्ड मैन “बप्पी लहरी” का निधन, सदमे में फ़िल्म जगत

HomeENTERTAINMENTबड़ी ख़बर : संगीत की दुनियां के गोल्ड मैन "बप्पी लहरी" का...

 

मुंबई। बॉलीवुड में गोल्ड मैन के नाम से मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर बप्पी लहरी का निधन हो गया है। 69 साल की उम्र में बप्पी दा ने मुंबई के जुहू स्थित क्रिटी केयर अस्पताल में मंगलवार की देर रात अपनी अंतिम सांस ली।

बप्पी दा के नाम से मशहूर आलोकेश लाहिड़ी ने ही बॉलीवुड को 70 के दशक में डिस्को और रॉक म्यूजिक से रू-ब-रू करवाया था। 27 नवम्बर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में जन्में बप्पी लहरी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने अलग अंदाज की वजह से खास पहचान बनाई थी।

हमेशा सोने के आभूषणों से लैस संगीतकार के रूप में भी लोगों के बीच बप्पी दा की खास पहचान थी। सोने की मोटी चेन, अंगुठियां और ब्रेसलेट उनकी असेररीज का हिस्सा थीं। प्रशंसक और उनके जानने वाले उन्हें गोल्डन सिंगर या फिर गोल्ड मैन कहकर पुकारते थे।

1980 के दशक में अपने संगीत और गानों के जरिए लोगों के दिलों में छाने वाले बप्‍पी लहरी ने डिस्‍को डांसर, शराबी और नमक हलाल जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में सदाबहार गाने गाए थे।