मुंबई। बॉलीवुड में हिरोपंती से एंट्री मारने वाले टाइगर श्रॉफ बड़े पर्दे पर एक बार फिर हिरोपंती दिखाते नज़र आएँगे। उनकी आने वाली फिल्म “हिरोपंती 2” जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में टाइगर तारा सुतारिया के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे है।
टाइगर और तारा के फैंस इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। शनिवार को इस फिल्म का दूसरा पोस्टर भी रिलीज किया गया है। टाइगर और तारा ने फिल्म का ये दूसरा पोस्टर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है।
जिसमें दोनों स्टार कार के सामने खड़े दिख रहे है। जहां टाइगर शर्ट-पैंट में दिख रहे हैं, वहीं तारा ने इस दौरान मिडी के साथ कोट में नज़र आ रही है। दोनों ही इस पोस्टर में स्टनिंग लुक देते हुए दिखाई दे रहे है।