spot_img

रेलवे स्टेशन के आरक्षण कार्यालय में लगी आग, दस्तावेज खाक

HomeCHHATTISGARHरेलवे स्टेशन के आरक्षण कार्यालय में लगी आग, दस्तावेज खाक

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन (RAIPUR RAILWAY STATION) के आरक्षण कार्यालय में रविवार- सोमवार की दरमियानी रात दो बजे आग लग गई। आग लगने से आरक्षणकाउंटर पर दस्तावेज और आरक्षण फार्म आदि जल गए।

भैयाजी यह भी देखे: यूपी में बीजेपी ने 45 सीटों के लिए की उम्मीदवारों की घोषणा, यहां देखें पूरी लिस्ट

रात में आरक्षण कार्यालय बंद होने से आग लगने से धुआं निकलते देख कुछ लोगों ने जीआरपी को इसकी सूचना दी। जीआरपी के फायर ब्रिगेड को सूचना देने पर दो दमकल तुरंत पहुंच गया। दमकल आने से पहले आग की लपटे तेज होने लगी लेकिन दमकल कर्मियो ने आग पर काबू पा लिया। रात में ही आरक्षण कार्यालय (RAIPUR RAILWAY STATION) को खुलवाया गया। आग लगने से आरक्षण फार्म और पुराने दस्तावेज जलकर राख हो गए थे। आरक्षणविभाग के कर्मियों ने कहा शायद शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।