चेन्नई। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी IPL 2022 के ऑक्शन के लिए चेन्नई पहुंचे है। इस बात की पुष्टि खुद चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्वीटर एकाउंट से की है। यहाँ 12 और 13 फरवरी को इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन धोनी शामिल हो सकतें है।
भैयाजी ये भी देखे : ऐक्ट्रेस पूनम पांडे ने कहा “विक्की कौशल जैसा कोई मिलेगा तो मैं भी करुँगी शादी”
ट्वीटर पर चेन्नई की फ्रेंचाइजी ने फोटो शेयर करते हुए कहा “हां, वह आज चेन्नई पहुंचे है। वह यहां नीलामी की चर्चा के लिए आएंगे। उनके नीलामी के लिए उपस्थित होने की संभावना है, लेकिन यह माही की कॉल है और नीलामी के करीब एक कॉल की जाएगी।”
गौरतलब है कि CSK ने IPL 2022 के लिए अपने कप्तान धोनी, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़ और मोइन अली सहित चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जडेजा को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया, जबकि धोनी को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया, अली को 8 करोड़ रुपये, जबकि गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया।”
IPL 2022 में भी जीत की उम्मीद
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पिछली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद फैन्स लगातार धोनी से एक और खिताबी जीत की उम्मीद लगा आ रहे हैं।
भैयाजी ये भी देखे : पुष्पा के श्रीवल्ली गाने में अब डीजे ब्रावों का डांस, अल्लू अर्जुन ने कमेंट कर कहा “फ़ायर”
इसके अलावा इस सीजन में कई फैंस को उम्मीद है कि चेन्नई का नया अवतार देखने को मिल सकता है, टीम को जल्द ही नया कप्तान भी मिल सकता है।
The 💛 goes 😁, every single time! #ThalaDharisanam #WhistlePodu 🦁 pic.twitter.com/IihZJsuDVQ
— Chennai Super Kings – Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) January 27, 2022