spot_img

बड़ी ख़बर : अरपा नदी में रेत का अवैध उत्खनन, पोकलेन, जेसीबी और ट्रेक्टर जप्त

HomeCHHATTISGARHBILASPURबड़ी ख़बर : अरपा नदी में रेत का अवैध उत्खनन, पोकलेन, जेसीबी...

 

बिलासपुर। बिलासपुर में अवैध रेत खनन पर लगाम कसने खनिज विभाग का दस्ता लगातार कार्यवाही कर रहा है, बावजूद इसके इन मामलों में कमी नहीं आई है।
लोगो की शिकायत पर बिलासपुर जिले के कोनी और लोफंदी गांव में रेत के अवैध उत्खनन पर खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही की गई है।

खनिज विभाग द्वारा मौके पर पहुंच कर कोनी स्थित अरपा नदी मेें अवैध रेत का उत्खनन करते हुए 1 नग ट्रैक्टर और 1 नग पोकलेन मशीन को जप्त किया गया। इसी प्रकार ग्राम लोफंदी में अवैध उत्खनन पर कार्यवाही करते हुए मौके पर 1 नग जेसीबी मशीन तथा 2 नग ट्रैक्टर जप्त किया गया।

जप्त किये गये वाहन मालिकों के खिलाफ खनिज नियम के तहत कार्यवाही की जायेगी। गौरतलब है कि खनिज अमले द्वारा जिले में लगातार खनिजों के उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण की जांच एवं कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में ये महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई है।