spot_img

Omicron Vaccine : फाइजर कंपनी का दावा, जल्द आएगी ओमीक्रॉन की वैक्सीन

HomeINTERNATIONALBUSINESSOmicron Vaccine : फाइजर कंपनी का दावा, जल्द आएगी ओमीक्रॉन की वैक्सीन

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोहराम मचा चुका कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron Vaccine) की भी वैक्सीन बनने की तैयारियां शुरू हो चुकी है। सब कुछ अगर ठीक रहा तो मार्च तक इस नए वैरिएंट को लेकर कारगर वैक्सीन आए जाएगी।

भैयाजी ये भी देखे : PM केयर्स फंड से छत्तीसगढ़ में लगे Oxygen Plant के नो-मेंटेनेंस…

कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी फाइजर ओमीक्रॉन वैरिएंट के भी वैक्सीन बनाने में जुटी हुई है। कंपनी का ये दावा है कि मार्च तक ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Vaccine) से निपटने के लिए टीका तैयार कर लिया जाएगा। फाइजर के सीईओ अलबर्ट बौर्ला ने बताया कि “कंपनी पहले से ही कोविड-19 वैक्सीन का निर्माण कर रही है, लेकिन अब ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं।

ऐसे में कंपनी नए वैरिएंट के लिए भी वैक्सीन तैयार कर रही है। उम्मीद है कि मार्च तक इसके लिए टीका उपलब्ध होगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस बात का पता नहीं है कि वैक्सीन की जरूरत होगी भी या नहीं।”

Omicron Vaccine का होगा फ़ायदा

बौर्ला ने आगे कहा कि “मौजूदा समय में लोगों को वैक्सीन की दो खुराक के अलावा एक बूस्टर डोज भी दिया जा रहा है। इसके बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : मंत्रालय और डायरेक्टरेट दफ़्तर के कर्मचायरियों करेंगे Work-from-Home

यह नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ भी सुरक्षा प्रदान कर रहा है। हालांकि, ओमिक्रॉन पर केंद्रित टीका संक्रमण पर सीधे असर करेगा और नए स्ट्रेन के खिलाफ और बेहतर सुरक्षा प्रदान करेगा।”