रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मंत्री कवासी लखमा, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, डॉ. शिव कुमार डहरिया एवं मोहम्मद अकबर के विभागों की बजट तैयारियों की समीक्षा की।
भैयाजी ये भी देखे : कोरोना का क़हर, मंत्रालय, इंद्रावती भवन के बाद इस दफ्तर में…
आज सबसे पहले सीएम ने मंत्री कवासी लखमा के विभागों वाणिज्य कर (आबकारी) एवं उद्योग की बजट तैयारियों की समीक्षा की।
इसके बाद उन्होंने मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम से संबद्ध विभाग स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, एवं जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सहकारिता विभाग के बजट के तमाम बिंदुओं पर तैयारियों का ज़ायज़ा लिया।
वहीं सीएम बघेल मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के विभाग नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम तथा मंत्री मोहम्मद अकबर से संबद्ध विधि एवं विधायी कार्य, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की।
भैयाजी ये भी देखे : राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर किया…
इन बैठकों में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव वन मनोज कुमार पिंगुआ, वित्त विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी. के आलावा सभी विभागों के तमाम आला अधिकारी भी मौजूद थे।