बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले (BALRAMPUR NEWS) में रोजगार की तलाश में 4 महीने पहले निकले युवक का नर कंकाल पेड़ पर लटका मिला। नरकंकाल देखकर स्थानीय लोगों के बीच हड़कंप मच गया। कंकाल के कपड़े और चप्पल को देखकर गांव के रहने वाले बिरेश कुमार पैकरा के रूप में पहचान हुई है। पुलिस को घटना की सूचना गांव में रहने वाले केश्वर पैकरा ने दी है।
भैया जी यह भी देखे: TET की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों का वाहन पलटा, एक छात्रा की मौत
सूचक ने पुलिस को बताया कि गांव के कुछ लोग छिन्दपाठ जंगल (BALRAMPUR NEWS) में कटहल तोड़ने गये थे। तब उन्होंने वहां एक पेड़ पर एक नर कंकाल को लटका हुआ देखा। जिसके बाद इसकी सूचना गांव के कोटवार वर्मा कुमार को दिया। जब गांव वालों ने जंगल पहाड़ी में जाकर देखा तो नर कंकाल के पहने कपड़े और चप्पल को देखकर गांव के बिरेश कुमार पैकरा के रूप में उसकी पहचान की गई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना पाते ही मामले की गंभीरता (BALRAMPUR NEWS) को देखते हुए तत्काल SDOP कुसमी रितेश चौधरी और थाना प्रभारी कुसमी प्रकाश राठौर को लेकर मौके पर पहुंचे। नर कंकाल का बारिकी से जांच किए गया। मृतक की आत्महत्या का कारण पुलिस तलाश कर रही है।