spot_img

वैष्णो देवी हादसे में मृत लोगों के परिजन को मिलेंगे दो लाख, घायलों को 50 हज़ार

HomeNATIONALवैष्णो देवी हादसे में मृत लोगों के परिजन को मिलेंगे दो लाख,...

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ से प्रभावित पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है।

भैयाजी ये भी देखे : वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़, पीएम मोदी और सीएम भूपेश ने…

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया। पीएम मोदी “माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में मृत प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी भवन में शनिवार रात करीब ढाई बजे भगदड़ मच गई। लोग एक दूसरे को रौंदते हुए दौड़ने लगे। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

भैयाजी ये भी देखे : मेरठ जाएंगे PM नरेंद्र मोदी, मेजर ध्यान चंद खेल विश्वविद्यालय की…

मृतकों में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के 8 लोगों की पहचान हो गई है। हादसे के कारणों की जांच के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने आदेश दिए हैं।