spot_img

वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़, पीएम मोदी और सीएम भूपेश ने जताया शोक

HomeNATIONALवैष्णो देवी मंदिर में भगदड़, पीएम मोदी और सीएम भूपेश ने जताया...

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी भवन में शनिवार रात करीब ढाई बजे भगदड़ मच गई। लोग एक दूसरे को रौंदते हुए दौड़ने लगे। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मृतकों में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के 8 लोगों की पहचान हो गई है। हादसे के कारणों की जांच के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने आदेश दिए हैं।

भैयाजी ये भी देखे : चावड़ी पहुँचे सीएम बघेल, श्रमवीरों के साथ की नए साल की…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में कई लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में कई लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मंत्री डॉ जितेंद्रसिंह, नित्यानंदराय से बात की और स्थिति का जायजा लिया’।

भैयाजी ये भी देखे : सीएम भूपेश ने प्रदेशवासियों को दी नए साल की बधाई, कहा…

इधर सूबे के मुख्यमंत्री ने वैष्णों देवी मंदिर में भगदड़ में श्रद्धालुओं की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि वैष्णों देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की मौत दुरूखद घटना है, परिवारजनों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। बघेल ने इस घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।