spot_img

Omicran : अस्पतालों में बेड की स्थिति होगी ऑनलाइन अपडेट, CMHO ने ली बैठक

HomeCHHATTISGARHOmicran : अस्पतालों में बेड की स्थिति होगी ऑनलाइन अपडेट, CMHO ने...

रायपुर। कोविड-19 के संक्रमण में वृद्धि तथा ओमिक्राॅन (Omicran) वेरिएंट के बढ़ते हुए खतरे से बचाव, रोकथाम एवं उपचार के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये है।

भैयाजी ये भी देखे : CM का ऐलान, नवागढ़ को मिलेगा नगर पालिका का दर्जा, 50…

अस्पतालों में भर्ती किये जाने वाले कोविड-19 मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक वेब पार्टल बनाया है, जिसका यूआरएल-http://govhealth.cg.gov.in है। यह पोर्टल शासकीय एवं निजी दोेनों अस्पतालों के लिए है।

इसमें भर्ती मरीजों की सूची तथा कोविड के लिए उपलब्ध बिस्तरों की जानकारी रियल टाइम में उद्यतन रहती है, इस पोर्टल का उपयोग कर शासकीय एवं निजी अस्पतालों में कोविड-19 के भर्ती होने वाले मरीजों की जानकारी अद्यतन रखे जाने हेतु निर्देंशित किया गया है।

Omicran पर कंट्रोल की कवायद

इधर कोविड-19 के संक्रमण में वृद्धि तथा ओमिक्राॅन (Omicran) वेरिएंट के बढ़ते हुए खतरे से बचाव, रोकथाम एवं उपचार के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मीरा बघेल ने निजी अस्पताल संचालकों एवं डॉक्टरों की बैठक ली। उन्होंने कोविड़ संक्रमण को देखते हुए प्राइवेट हॉस्पिटल में उपलब्ध बिस्तरों तथा उपकरणों आदि संख्या की जानकारी ली।

भैयाजी ये भी देखे : रिमांड खत्म होने से पहले ही अदालत पहुंचे कालीचरण, अब जेल…

गौरतलब है कि कलेक्टर सौरभ कुमार ने कोरोना के संक्रमण तथा ओमिक्राॅन वेरिएंट के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए इससे बचाव, रोकथाम एवं उपचार के संबंध में निजी हॉस्पिटल संचालकों से जानकारी अद्यतन के निर्देंश दिए थे। बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने तथा कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता बढ़ाने पर भी चर्चा की गई।